Infinix Hot 12 Pro को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये एक बजट स्मार्टफोन है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन को Unisoc T616 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है।
Infinix Hot 12 Pro की कीमत बेस 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत ग्राहकों को टॉप एंड-मॉडल 11,999 रुपये में मिलेगा। फिलहाल ये साफ नहीं है कि इंट्रोडक्टरी कीमत कब तक जारी रहेगी। इस नए स्मार्टफोन को इलेक्ट्रिक ब्लू और लाइटसेबर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
क्या आप भी स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? बस करें ये छोटा सा काम और पाएं छुटकारा
इस नए Infinix फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट से 8 अगस्त से की जाएगी। एक्सिस बैंक ग्राहकों को इस फोन पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।
Infinix Hot 12 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफओन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच HD+ (1,612x720 पिक्सल) fluid डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर 12nm UniSoc T616 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। ऐसे में फोन के रैम को 5GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है।
20 मिनट में फुल चार्ज होता है ये स्मार्टफोन, बाकी फीचर्स जानकर खरीदने को हो जाएंगे तैयार!
कनेक्टिविटी के लिहाज से फोन में 4G LTE, WCDMA, GSM, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v5 और GPS/ A-GPS का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Infinix Hot 12 Pro की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।