Infinix ने लॉन्च किया पतला लैपटॉप, कीमत 29,990 रुपये से शुरू

Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये पिछले साल पेश किए गए InBook X1 का लेटेस्ट एंट्री है। कंपनी ने इस लैपटॉप को खासतौर पर ट्रैवलिंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया है।

Infinix Inbook X1 Slim
Photo Credit- Infinix  
मुख्य बातें
  • Intel Core i3 मॉडल की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है
  • इसकी बिक्री 21 जून को फ्लिपकार्ट से होगी
  • इसे ग्रीन, ब्लू, रेड और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है

Infinix InBook X1 Slim लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये पिछले साल पेश किए गए InBook X1 का लेटेस्ट एंट्री है। कंपनी ने इस लैपटॉप को खासतौर पर ट्रैवलिंग प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया है। इसका वजन 1.24kg है और इसकी थिकनेस 14.8mm है। इसमें 16GB तक रैम दिया गया है। 

10the Gen Intel Core i7 प्रोसेसर वाले Infinix InBook X1 Slim मॉडल की कीमत 49,990 रुपये रखी गई है। वहीं, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ  Intel Core i5 मॉडल की कीमत 44,990 रुपये रखी गई है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ Intel Core i3 मॉडल की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। इसे ग्रीन, ब्लू, रेड और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 21 जून को फ्लिपकार्ट से होगी। 

लॉन्च से पहले ऐसे खरीदें Nothing Phone 1, केवल 100 यूनिट्स उपलब्ध होंगे

Infinix InBook X1 Slim के स्पेसिफिकेशन्स 

इस लैपटॉप में 300 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच फुल-HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप में  16GB तक LPDDR4 रैम और 512GB तक M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज के साथ 10th Gen Intel Core i7 तक प्रोसेसर दिया गया है। इस लैपटॉप में 50Wh की बैटरी दी गई है। इससे 9 घंटे तक लगातार वीडियो देखा जा सकता है। 

इसके साथ 65W USB Type-C चार्जर दिया गया है। दावे के मुताबिक ये चार्ज 90 मिनट में फुल चार्ज कर देता है। InBook X1 Slim में एल्युमिनियम अलॉय बेस्ड मेटल बॉडी दी गई है और इसका वजन 1.24 किलोग्राम है। इसमें HD वेबकैम और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस लैपटॉप में Ice Storm 1.0 कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। 

700 से ज्यादा एक्टिव मोड्स के साथ boAt की नई वॉच लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये, 30 मिनट में होगी फुल चार्ज

सभी वेरिएंट्स में  दो USB 3.0 पोर्ट्स, दो USB Type-C पोर्ट्स, एक HDMI 1.4 पोर्ट, एक SD कार्ड रीडर स्लॉट और एक 3.5 mm हेडसेट कॉम्बो जैक दिया गया है। 
 

अगली खबर