Infinix Note 12 5G series को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत Infinix Note 12 5G और Note 12 Pro 5G को लॉन्च किया गया है। इन फोन्स में 6.7-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इन दोनों में से Infinix Note 12 5G Pro में 108MP प्राइमरी कैमरा मौजूद है।
Infinix Note 12 5G की कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। फिलहाल इसके लिए सेल की तारीख नहीं बताई गई है। वहीं, Infinix 12 Pro 5G की कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये तय की गई है। इस मॉडल की बिक्री फ्लिपकार्ट से 14 जुलाई से की जाएगी। शुरू ग्राहकों को ये फोन 15,999 रुपये में मिलेगा। इन दोनों फोन्स के लिए ग्राहकों को ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन्स मिलेंगे।
खरीदें Jio के इन 5 में से कोई भी एक प्लान और फ्री में चलाएं Netflix
Infinix Note 12 5G, Note 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कैमरा को छोड़कर इन दोनों ही फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स एक जैसे ही हैं। Note 12 5G का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं, Infinix Note 12 Pro 5G में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
आपके घर को '360 डिग्री' सुरक्षा देगा Xiaomi का ये नया कैमरा, कीमत 2,999 रुपये
बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Note 12 series में 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ Mediatek Dimensity 810 5G प्रोसेसर, एंड्रॉयड 12, सइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।