iQoo 9 Pro, iQoo 9 और iQoo 9 SE को भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। iQoo 9 Pro सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल है। इसमें फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, iQoo 9 में Snapdragon 888+ प्रोसेसर और iQoo 9 SE में Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। iQoo 9 Pro और iQoo 9 दोनों के रियर में गिंबल कैमरे भी दिए गए हैं। आपको बता दें iQoo वीवो का सब ब्रैंड है।
iQoo 9 Pro के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये रखी गई है। इसी तरह iQoo 9 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 42,990 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये तय की गई है। वहीं, iQoo 9 SE के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 33,990 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 37,990 रुपये रखी गई है।
Noise के नए ईयरबड्स टच कंट्रोल्स के साथ लॉन्च, कीमत 1,199 रुपये, मिलेगी 1 साल की वारंटी भी
iQoo 9 Pro और iQoo 9 को आज यानी 23 फरवरी से ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं, iQoo 9 SE की प्री-बुकिंग 2 मार्च से शुरू होगी। तीनों ही फोन्स Amazon के जरिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, इनकी उपलब्धता के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए iQoo 9 Pro को प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 6,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 5,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। इसी तरह iQoo 9 पर ग्राहकों को फ्लैट 4,000 रुपये का डिस्काउंट और 3,000 का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, iQoo 9 SE पर 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट और 3,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को 10,000 रुपये तक एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
iQoo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 3D कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच 2K E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 16MP पोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का ही कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4,700mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
iQoo 9 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच फुल-HD+ 10-bit AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 888+ प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP वाइड एंगल कैमरा और 13MP पोट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां भी 16MP का ही कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 4,350mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।
Realme 9 Pro 5G की भारत में आज पहली सेल, 15,999 रुपये में ऐसे खरीदें
iQoo 9 SE के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.62-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर ममें 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए यहां भी 16MP का ही कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।