20 मिनट में फुल चार्ज होता है ये स्मार्टफोन, बाकी फीचर्स जानकर खरीदने को हो जाएंगे तैयार!

iQOO ने अपने एक नए स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में पावरफुल प्रोसेसर और सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

iQOO 9T
Photo Credit- iQOO  
मुख्य बातें
  • iQOO 9T की कीमत 8GB/128GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये रखी गई है
  • फोन पर ICICI बैंक कार्ड्स के साथ ग्राहकों को 4,000 रुपये की छूट मिलेगी
  • इसकी बिक्री 4 अगस्त से Amazon से की जाएगी

iQOO 9T को आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इस फोन को पावरफुल Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। साथ ही यहां 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। इससे फोन 20 मिनट में ही फुल चार्ज होता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा भी मौजूद है। 

iQOO 9T की कीमत 8GB/128GB वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये और 12GB/256GB वेरिएंट के लिए 54,999 रुपये रखी गई है। इसे अल्फा ब्लैक और लीजेंड (BMW मोटरस्पोर्ट्स) कलर्स में उतारा गया है। ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक कार्ड्स के साथ ग्राहकों को 4,000 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा iQOO 9T खरीदने पर 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। वहीं, नॉन-iQOO डिवाइस होल्डर्स को 5,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। ग्राहकों को 12 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे। इसकी बिक्री 4 अगस्त से अमेजन से की जाएगी। 

Xiaomi लाया गजब चश्मा! लगा है 50MP का कैमरा, WiFi से होता है कनेक्ट

iQOO 9T के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही यहां 4GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है। एडवांस्ड हैप्टिक्स के लिए यहां डुअल X-Axis लीनियर मोटर्स भी मौजूद हैं। साथ ही यहां डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। इन सबके अलावा इसमें डेडिकेटेड Vivo V1+ चिप और 3930mm² वेपर चेंबर लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी मौजूद है। 

iQOO 9T एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच FHD+ E5 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 12MP टेलीफोटो कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। 

Independence Day 2022 Flags Online: ईपोस्ट ऑफिस से तिरंगा झंडा ऐसे खरीदें ऑनलाइन

iQOO 9T की बैटरी 4,700 mAh की है और यहां 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां नौ 5G बैंड्स, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth और GPS का सपोर्ट मौजूद है। 

अगली खबर