iQoo Neo 5S और iQoo Neo 5 SE स्मार्टफोन्स को चीन में सोमवार को लॉन्च किया गया। इन फोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 12GB तक रैम दिया गया है। Vivo सब-ब्रैंड के इन नए फोन्स में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
iQoo Neo 5S की शुरुआती कीमत CNY 2699 (लगभग 32,100 रुपये) रखी गई है। वहीं, iQoo Neo 5 SE की शुरुआती कीमत CNY 2199 (लगभग 26,100 रुपये) तय की गई है। iQOO Neo 5S को ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसी तरह iQoo Neo 5 SE को ब्लू, वाइट और मल्टीकलर ह्यू में पेश किया गया है।
ये बुलेटप्रूफ iPhone बचा सकता है आपकी जिंदगी, शुरुआती कीमत करीब 5 लाख
iQoo Neo 5S के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। इस फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।
BSNL के इस प्लान में रही है 425 दिन की वैलिडिटी, जल्द करें रिचार्ज, ऑफर केवल 31 दिसंबर तक
iQoo Neo 5 SE के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का ही कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 55W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।