40 घंटे तक की बैटरी और ANC सपोर्ट के साथ JBL के नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, जानें कीमत

JBL Tune 130 NC और JBL Tune 230 NC ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन बड्स में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) और शॉर्ट स्टेम डिजाइन दिया गया है। JBL Tune सीरीज के इन नए ईयरबड्स में हर बड में डुअल माइक्रोफोन्स के साथ चार माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।

JBL Tune 130 NC
Photo Credit- Amazon 
मुख्य बातें
  • JBL Tune 230 NC की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है
  • इन्हें ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है
  • इनके साथ तीन महीने की वारंटी ग्राहकों को मिलेगी

JBL Tune 130 NC और JBL Tune 230 NC ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन बड्स में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) और शॉर्ट स्टेम डिजाइन दिया गया है। JBL Tune सीरीज के इन नए ईयरबड्स में हर बड में डुअल माइक्रोफोन्स के साथ चार माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। ये IPX4 रेटेड हैं और इनमें Amazon Alexa और Google Assistant वॉयस असिस्टेंट का बिल्ट-इन सपोर्ट दिया गया है। 

JBL Tune 130 NC की कीमत 4,999 रुपये और JBL Tune 230 NC की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है। इन्हें ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में ऑफर किया गया है। ग्राहक इन्हें JBL इंडिया वेबसाइट, Amazon India और Harman ब्रैंड स्टोर्स के जरिए खरीद सकते हैं। आपको बता दें इन्हें फिलहाल अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर क्रमश: 4,599 रुपये और 5,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस में लिस्ट किया गया है। इनके साथ तीन महीने की वारंटी ग्राहकों को मिलेगी। 

iPhone 13 को 35,513 रुपये की प्रभावी कीमत में ऐसे खरीदें, जानें डील

JBL Tune 130 NC और JBL Tune 230 NC के स्पेसिफिकेशन्स 

इन ईयरबड्स में स्टेम डिजाइन दिया गया है और वॉयस पिकअप और एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) के लिए चार माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है। JBL Tune 130 NC में 10mm ड्राइवर्स और JBL Tune 230 NC में 6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। दोनों बड्स की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz से 20,000Hz तक है। 

इन नए ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.2 का सपोर्ट दिया गया है। इन्हें JBL हेडफोन्स ऐप के जरिए एंड्रॉयड और iOS फोन्स के साथ पेयर किया जा सकता है। इन नए ईयरबड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। इससे पेयर्ड स्मार्टफोन्स के वॉयस असिस्टेंट को कुठ टैप्स के साथ कमांड भी दिया जा सकता है। 

Vivo के बड़ी बैटरी वाले ये दो स्मार्टफोन्स हुए सस्ते, अब कीमत 12,499 रुपये से शुरू

कंपनी के दावे के मुताबिक, JBL Tune 130 NC और JBL Tune 230 NC में फुल चार्ज में चार्जिंग केस के साथ 40 घंटे तक की बैटरी भी मिलेगी। वहीं, ANC ऑन में अकेले ईयरबड्स 8 घंटे तक की बैटरी ऑफर करेंगे। 

अगली खबर