नई दिल्ली: भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में पिछले कुछ वक्त से कई तरह की प्रतिस्पर्धा या 'जंग' देखने को मिल रही है। साल 2016 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम वेंचर जियो की एंट्री के बाद से इंडस्ट्री में टैरिफ को लेकर जंग देज हो गई। हालांकि कुछ वक्त बाद ये जंग खत्म सी हो गई और उसके बाद एजीआर, टैरिफ हाई जैसी घटनाए हुईं। अब एक नई जंग बेहतर सुविधा को लेकर शुरू होती दिख रही है।
मौजूदा वक्त में जियो और एयरटेल ने वो-वाईफाई कॉलिंग सेवा शुरू की है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही सेक्टर में नया घमासान देखने को मिलेगा। एयरटेल ने वॉइस ओवर वाईफाई सेवा- एयरटेल वाईफाई कॉलिंग लॉन्च कर दी है। वहीं दूसरी ओर जियो ने भी जियो वाईफाई के नाम से यही सेवा पैन इंडिया स्तर पर जारी कर दी है।
इस फीचर की मदद से जियो और एयरटेल उपभोक्ताओं को बेहतर कनेक्टिविटी और इनडोर कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वॉइस ओवर वाईफाई फीचर की मदद से उपभोक्ता वाईफाई की मदद से इंडोर स्थिति में भी बेहतर कॉलिंग का एक्सपीरियंस उठा सकते हैं। हालांकि ये सेवा अभी सभी स्मार्टफोन यूजर्स के लिए नहीं है। जियो की ये सेवा लगभग 150 स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं किन स्मार्टफोन पर जियो और एयरटेल दोनों ही वाईफाई कॉलिंग सेवा मिलेगी।