Reliance Jio देश की एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी ग्राहकों को नया JioFi खरीदने पर 1,500 रुपये का कैशबैक दे रही है। आज के दौर भले ये डिवाइस ज्यादातर लोगों के लिए आज काम की ना हो। लेकिन, काफी डिवाइसेज को ही एक ही नेटवर्क से जोड़ने के लिए ये काफी काम की डिवाइस है। JioFi मार्केट में काफी लंबे समय से है, लेकिन कंपनी इस प्रोडक्ट से अपना फोकस धीरे-धीरे हटा रही है। इसलिए इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आती है।
अगर आपको JioFi के बारे में बिलकुल कोई जानकारी नहीं है तो आपको बता दें कि ये एक WiFi हॉटस्पॉट डिवाइस है, जोकि जियो के 4G नेटवर्क पर चलता है। इसमें एक सिम होता है जो कि जियो का होता है। डेटा एक्सेस के लिए इसे आपको रिचार्ज कराना होता है।
कैमरा, बैटरी, डिस्प्ले सबमें नंबर 1 है ये स्मार्टफोन! कीमत है केवल 10,999 रुपये
JioFi पर मिल रहा है कैशबैक
JioFi डिवाइस की कीमत 2,800 रुपये है। जियो मॉनसून ऑफर के तहत अभी आपको इस पर 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ये कैशबैक 50 प्रतिशत से ज्यादा है। कंपनी के मुताबिक इसे खरीदने के लिए आप किसी भी नजदीकी रिटेल स्टोर पर जा सकते हैं। आप चाहें तो ऐप के जरिए सर्च करके भी इस डिवाइस को खरीद सकते हैं।
क्या आप भी स्पैम कॉल्स से हैं परेशान? बस करें ये छोटा सा काम और पाएं छुटकारा
आपको बता दें कि एक समय पर ये काफी पॉपुलर प्रोडक्ट था। हालांकि, आजकल आप सीधे अपने स्मार्टफोन से ही हाई स्पीड Wi-Fi हॉटस्पॉट क्रिएट कर सकते हैं। JioFi एक काफी छोटी डिवाइस है। इसे आसानी से पॉकेट में या बैग में कैरी किया जा सकता है। ये बैटरी पर चलता है ऐसे में इसके लिए कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होती।