नई दिल्ली : देश में बढ़ती कोरोना महामारी के बीच इंटरनेट डेटा की डिमांड बढ़ी है। इसको देखते हुए दूरसंचार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लॉन्च की है। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) भी अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान और ऑफर पेश करती आ रही है। अब कंपनी ने जियो फोन (JioPhone) यूजर्स के लिए सालाना 'ऑल-इन-वन' प्लान लॉन्च किया है।ऑल-इन-वन प्लान में यूजर्स को लॉन्ग टर्म वैलिडिटी में 504 जीबी डेटा का बेनिफिट मिलता है। इसमें एक साथ तीन प्लान शामिल हैं। तीनों प्लान सालाना है। इनकी वैलिडिटी 336 दिनों की है।
'ऑल-इन-वन' का पहला प्लान 1001 रुपए का है। वैलिडिटी 336 दिनों की है। इसमें 49जीबी डाटा मिलेगा, प्रतिदिन 150एमबी डाटा मिलेगा। रोज 100 एसएमएस की सुविधा भी है। जियो टू जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 मिनट मिलते हैं।जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
'ऑल-इन-वन' का दूसरा प्लान 301 रुपए का है। वैलिडिटी 336 दिनों की है। इस दौरान 164जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। प्रतिदिन 500एमबी डाटा की सुविधा मिलेगी। रोज 100 एसएमएस कर सकते हैं। जियो टू जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा है। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 मिनट मिलते हैं। जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
'ऑल-इन-वन' का तीसरा प्लान 301 रुपए का है। वैलिडिटी 336 दिनों की है। इस दौरान 504जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। रोज 100 एसएमएस कर सकते हैं। रोज 1.5जीबी डाटा का लाभ उठा सकते हैं। दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 मिनट मिलते हैं। जियो ऐप्स का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।