केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने गुरुवार को ये ऐलान किया कि केरल देश का पहला और एकलौता राज्य बन गया है जिसके पास खुद की इंटरनेट सर्विस है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने 14 जुलाई को ट्वीट के जरिए दी। ऐसा इसलिए संभव हो सका क्योंकि, केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड (KFON) को टेलिकॉम डिपार्टमेंट से इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर लाइसेंस मिल गया है।
केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड को लाइसेंस मिलने के बाद राज्य के कोने-कोने तक इंटरनेट पहुंच सकेगा। यानी हर गांव और कस्बे तक इंटरनेट जा सकेगा। आपको बता दें कि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड, राज्य के कोने-कोने में इंटरनेट पहुंचाने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर योजना का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद अब डिजिटल गैप को कम करने की योजना पर काम शुरू किया जा सकता है।
इस 5G फोन की आज है पहली सेल, कीमत 15 हजार से कम, मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर
आपको बता दें कि केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड पर लंबे समय से काम चल रहा था। साल 2019 में लगभग 1548 करोड़ की इस योजना को शुरू करने की बात हुई थी। कहा गया था कि इंटरनेट की पहुंच हर शख्स के पास होनी चाहिए। ये उनका मूलभूत अधिकार है। अब मुख्यमंत्री के ट्वीट में भी इस योजना के तहत लोगों का उनका मूलभूत अधिकार देने की ओर इशारा किया गया है।
ये है Xiaomi का नया स्मार्ट फैन, वॉयस कमांड से चलता है और ऐप से कंट्रोल भी होता है, जानें कीमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस योजना के तहत 20 लाख BPL परिवारों को फ्री इंटरनेट कनेक्शन दिया जाएगा। इतना ही नहीं राज्य के 30 हजार से ज्यादा सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। इस योजना से ट्रांसपोर्ट, मैनेजमेंट और आईटी सेक्टर को भी लाभ पहुंचेगा।