Xiaomi Diwali With Mi sale: शाओमी दिवाली विद मी सेल का आखिरी दिन, स्मार्टफोन से लेकर एलईडी तक बंपर छूट

शाओमी दिवाली विद मी सेल का आज आखिरी दिन है। ग्राहकों को लुभाने के लिए शाओमी ने कई बेहतर ऑफर पेश किए हैं। अगर आप शाओमी के उत्पादों के प्रेमी हैं तो देर किस बात की।

Xiaomi Diwali With Mi sale: शाओमी दिवाली विद मी सेल का आखिरी दिन, स्मार्टफोन से लेकर एलईडी तक बंपर छूट
शाओमी स्मार्टफोन से लेकर दूसरे गैजेट्स पर दे रहा है बंपर छूट 

शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर हाल ही में दिवाली विद मी सेल की 24 अक्टूबर को थी और आज यानी 28 अक्टूबर को उस सेल का अंतिम दिन है। अगर आप स्मार्ट गैजेट्स के प्रेमी हैं तो आपके लिए बेहतर मौका है क्योंकि शाओमी अपने उत्पादों पर जबरदस्त छूट दे रही है। आप एमआई टीवी ( Mi TV) और Laptops के अलावा कम कीमत में स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि शाओमी स्मार्टफोन्स पर 10 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसके अतिरिक्त अलावा HDFC कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। तो यहां हम आपको शाओमी स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्स  के बारे में जानकारी देंगे। 

एमआई 10 पर करीब 10 हजार की छूट
शाओमी की  Mi 10 स्मार्टफोन पर 10 हजार की छूट मिल रही है। अब आप  54,999 रुपये वाले वेरियंट को  44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस  स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, 4780mAh की बैटरी, 6.67 इंच का Amoled डिस्प्ले और 30वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है।

रेडमी नोट 9 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन पर छूट
रेडमी नोट 9 Redmi Note 9, रेडमी नोट 9 प्रो Redmi Note 9 Pro और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स Redmi Note 9 Pro Max पर 4000 रुपये की छूट है। डिस्काउंट के  के बाद ये तीनों फोन 11,499 रुपये, 12,999 रुपये और 15,999 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। तीनों स्मॉर्टफोन में क्वाड रियर कैमरा और 5020mAh की बैटरी जैसे फीचर्स हैं।

रेडमी 9 प्राइम पर 3 हजार की छूट
दिवाली विद मी सेल में इस फोन को छूट के बाद 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा, 6.53 इंच का डिस्प्ले, 5020mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग है। 


रेडमी के 20  पर 4 हजार की छूट
रेडमी के 20 प्रो  Redmi K20 Pro स्मार्टफोन पर 4 हजार की छूट है, अब आप 28,999 रुपये वाले वेरियंट को सिर्फ 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 48MP + 13MP + 8MP का रियर कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर, 6.39 इंच का Amoled डिस्प्ले, 4000mAh की बैटरी और 27वॉट फास्ट चार्जिंग उपलब्ध हैं। 

अगली खबर