Lava ने हाल ही में भारत में अपने पहले 5G स्मार्टफोन Lava Agni 5G को लॉन्च किया था। ये फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर चलता है। ये स्मार्टफोन 19,999 रुपये में मिलता है। अब कंपनी इस पर एक एक्सचेंज ऑफर दे रही है। कंपनी Realme 8s यूजर्स को ये मौका दे रही है कि वे अपना फोन एक्सचेंज कर फ्री में Lava Agni 5G को ले सकते हैं।
Lava ने एक नया स्कीम पेश किया है। इसके तहत Realme 8s यूजर्स अपना फोन एक्सचेंज कर Lava Agni 5G ले सकते हैं। ये एक्सचेंज ऑफर 7 जनवरी, 2022 तक जारी रहेगा। Realme 8s यूजर्स इस ऑफर का फायदा Lava की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए उठा सकते हैं। ये ऑफर Realme 8s के 6GB और 8GB दोनों ही वेरिएंट्स पर मिलेगा।
50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ Vivo का नया फोन भारत में लॉन्च, कीमत 17 हजार से कम
Realme 8s 5G की कीमत की बात करें तो इसका 6GB+128GB वेरिएंट 17,999 रुपये में और 8GB+128GB वेरिएंट 19,999 रुपये में आता है। वहीं, Lava Agni 5G सिंगल 8GB+128GB वेरिएंट में आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है।
Lava Agni 5G के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, क्वॉड कैमरा सेटअप (64MP+5MP+2MP+2MP), 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Realme 8s 5G के स्पेसिफिकेशन्स
BP मॉनिटर और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली ये नई स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत 3,399 रुपये
ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (64MP+2MP+2MP), 16MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।