LeTV Y1 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट में iPhone 13 जैसा डिजाइन और 6.5-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। ये एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है, जिसमें 4GB तक रैम के साथ Unisoc T310 प्रोसेसर दिया गया है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है।
LeTV Y1 Pro की कीमत 4GB + 32GB वेरिएंट के लिए CNY 499 (लगभग 5,800 रुपये), 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 699 (लगभग 8,510 रुपये) और 4GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 899 (लगभग 10,500 रुपये) रखी गई है। इसे मिडनाइट ब्लैक, स्टार ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
फास्ट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर के साथ iQoo Neo 6 भारत में लॉन्च, जानें कीमत
LeTV Y1 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6.5-इंच LCD HD+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ Unisoc T310 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 8MP का है। साथ ही इसमें एक AI कैमरा भी मौजूद है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा मौजूद है।
8-घंटे की बैटरी के साथ Jio ने लॉन्च किया गेम कंट्रोलर, कीमत 3,499 रुपये
LeTV Y1 Pro की मेमोरी 256GB तक है। इसकी बैटरी 4,000mAh की है और यहां 10W चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें USB Type-C पोर्ट और 3.5mm जैक का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए यहां केवल फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।