LeTV Y2 Pro को बीते दिनों चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें iPhone 13 Pro जैसा डिजाइन दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर मौजूद है। LeTV के इस हैंडसेट में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। ये फोन Android 11 OS पर चलता है। ये फोन LeTV Y1 Pro का अपग्रेड है, जिसे मई में लॉन्च किया गया था।
LeTV Y2 Pro की कीमत 4GB + 32GB वेरिएंट के लिए CNY 599 (लगभग 7,100 रुपये), 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 799 (लगभग 9,500 रुपये) और 6GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 999 (लगभग 11,800 रुपये) रखी गई है। इसे इलेक्ट्रिक ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक और समर ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Xiaomi ने लॉन्च किया 108MP कैमरे के साथ नया स्मार्टफोन, इतनी है कीमत
LeTV Y2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में iPhone 13 Pro जैसा डिजाइन दिया गया है। इसमें 6.5-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Unisoc प्रोसेसर मौजूद है। ये फोन Android 11 OS पर चलता है और इसे 4GB + 32GB, 4GB + 128GB और 6GB + 256GB वेरिएंट में पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 13MP का है। इसमें स्प्लिट स्क्रीन ऑपरेशन के लिए सपोर्ट भी दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मौजूद है। LeTV Y2 Pro की बैटरी 4,000mAh की है।
Dizo Watch S Review: क्या 2,299 रुपये की इस वॉच को खरीदना चाहिए?
जैसा कि हमने ऊपर LeTV Y2 Pro मई में लॉन्च हुए LeTV Y1 Pro का अपग्रेड है। ये फोन iPhone 13 जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ था। इसमें 6.5-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया था। साथ ही इसे Unisoc T310 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था।