Lunar Eclipse ki Photos: साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) लग चुका है आज का चंद्रग्रहण बहुत ही खास रहा क्योंकि छह सालों बाद सुपरमून के साथ चंद्रग्रहण लगा ,यह पूर्ण चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में दिखा, खास बात ये कि आज सुपरमून, ब्लड मून और पूर्ण चंद्र ग्रहण की घटना एक साथ घटीं। भारत में यह चंद्रग्रहण दिखाई नहीं दिया क्योंकि यहां पर उपछाया चंद्रग्रहण था।
दुनिया भर से आ रहीं इन तस्वीरों को देखकर आप भी इस खास नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं, देखिए दुनिया के अलग-अलग देशों में लगे चंद्र ग्रहण की कुछ खास तस्वीरें-
(फोटो साभार-AP)
(फोटो साभार-NASA)
(फोटो साभार-Twitter)