ब्लूटूथ कॉलिंग और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ Maxima की नई वॉच लॉन्च, कीमत 3 हजार से कम

Maxima ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए Max Pro Turbo स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,000 रुपये से कम रखी गई है।

Maxima Max Pro Turbo
Photo Credit- Maxima  
मुख्य बातें
  • Maxima Max Pro Turbo की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है
  • ये एक ऑनलाइन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट है
  • इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है


Maxima ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए Max Pro Turbo स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का भी सपोर्ट मौजूद है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 3,000 रुपये से कम रखी गई है। इसमें 100 से क्लाउड वॉच फेस भी मौजूद हैं। इस वॉच में एक्टिव क्राउन भी दिया गया है। 

Maxima Max Pro Turbo की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है। ये वॉच की इंट्रोडक्टरी प्राइस है। ये एक ऑनलाइन एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट है। इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच को मिडनाइट ब्लैक, गोल्ड-ब्लैक, आर्मी ग्रीन और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

WhatsApp में ग्रुप वॉयस कॉल्स के लिए आए नए फीचर्स, जानें इनके बारे में

अपने सेगमेंट में ये स्मार्टवॉच  Noise ColorFit Pulse Buzz, Fire-Boltt Talk 2, Crossbeats Ignite LYT और Inbase Urban Lite X जैसे प्रोडक्ट से मुकाबला करेगी। 

Maxima Max Pro Turbo के फीचर्स 

इस स्मार्टवॉच में सीरी और गूगल वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इस स्मार्टवॉच में AI वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग और मल्टीपल वॉच फेस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इस वियरेबल की बॉडी मेटालिक की है और इसमें 550 nits ब्राइटनेस के साथ 1.69-इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन की तरह कॉल म्यूट फीचर भी दिया गया है। क्राउन को प्रेस करते ही कॉल साइलेंट हो जाएगा। 

मेगा बैटरी और 50MP कैमरे वाला Tecno का ये नया फोन भारत में 20 जून को होगा लॉन्च

इसमें 12 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें हेल्थ को ध्यान में रखकर ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और 100+ क्लाउड बेस्ड वॉच फेस दिया गया है। ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर दिया गया है। इसमें कॉन्टैक्ट भी ऐड किए जा सकते हैं। इसमें कैमरा कंट्रोल का भी फीचर मौजूद है।

अगली खबर