Xiaomi ने भारत में Mi 11X Pro स्मार्टफोन को पिछले साल लॉन्च किया था। ये फोन पावरफुल स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आता है। साथ ही इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा भी मिलता है। अब इस फोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। इसे अब ग्राहक 3,000 रुपये कम में खरीद सकते हैं।
लॉन्च के वक्त Mi 11X Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,990 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये रखी गई थी। अब कीमत में कटौती के बाद इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 36,999 रुपये और 38,999 रुपये हो गई है। नई कीमत को कंपनी की वेबसाइट और Amazon पर देखा जा सकता है।
11-इंच डिस्प्ले और चार स्पीकर्स के साथ Realme का नया टैबलेट हुआ लॉन्च, कीमत करीब 15,000 रुपये
Mi 11X Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 8GB तक रैम के साथ Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा मिलता है।
स्मार्टफोन यूजर्स कहीं ये 5 गलतियां आप भी तो नहीं करते? डिवाइस और डेटा दोनों को हो सकता है नुकसान
इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 4,520mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, Wi-Fi 6e, ब्लूटूथ v5.2, GPS, A-GPS, NavIC सपोर्ट और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।