Micromax In 2c को भारत में मंगलवार को लॉन्च किया गया। ये पिछले साल लॉन्च हुए In 2b से काफी मिलता जुलता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Infinix Hot 11 2022, Realme C31 और Poco C3 से रहेगा।
Micromax In 2c की कीमत सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट के लिए 8,499 रुपये रखी गई है। वहीं, ऑफर के तहत कंपनी फोन को शुरुआत में 7,499 रुपये में सेल करेगी। फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये कीमत कब तक जारी रहेगी। इस फोन को ब्राउन और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 1 मई से खरीद सकेंगे।
क्या Twitter पर ट्रंप से लेकर कंगना की होगी वापसी? जानें मस्क क्यों हटा सकते हैं बैन
Micromax In 2c के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 6.52-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 8MP प्राइमरी कैमरा और एक डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा फ्रंट में मौजूद है। साथ ही इसमें फेस ब्यूटी, नाइट मोड और पोर्ट्रेट मोड का सपोर्ट भी दिया गया है।
Elon Musk का हुआ Twitter, यूजर्स को नजर आ सकते हैं ये बड़े बदलाव
फोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है और इसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां स्टैंडर्ड 10W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।