Xiaomi का नया सॉफ्टवेयर हुआ भारत में लॉन्च, Q1 2022 में इन फोन्स को मिलेगा अपडेट

MIUI 13 को भारत में गुरुवार को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया। शाओमी के इस नए कस्टम स्किन में दावे के मुताबिक पुराने MIUI वर्जन के मुकाबले डिवाइसेज पर डीफ़्रेग्मेंटेशन एफिशिएंसी को 60 प्रतिशत तक इंप्रूव किया गया है। नए MIUI 13 के लिए तीन बातों- इंप्रूव्ड परफॉर्मेंस, रीडिफाइन्ड डिजाइन और मल्टीटास्किंग का ध्यान रखा गया है।

MIUI 13
Photo Credit- Xiaomi 
मुख्य बातें
  • MIUI 13 को भारत में गुरुवार को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया
  • नए MIUI 13 के लिए तीन बातों- इंप्रूव्ड परफॉर्मेंस, रीडिफाइन्ड डिजाइन और मल्टीटास्किंग का ध्यान रखा गया है
  • MIUI 13 को MIUI 12.5 के अपग्रेड के तौर पर लाया गया है

MIUI 13 को भारत में गुरुवार को एक वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया गया। शाओमी के इस नए कस्टम स्किन में दावे के मुताबिक पुराने MIUI वर्जन के मुकाबले डिवाइसेज पर डीफ़्रेग्मेंटेशन एफिशिएंसी को 60 प्रतिशत तक इंप्रूव किया गया है। नए MIUI 13 के लिए तीन बातों- इंप्रूव्ड परफॉर्मेंस, रीडिफाइन्ड डिजाइन और मल्टीटास्किंग का ध्यान रखा गया है। 

MIUI 13 को MIUI 12.5 के अपग्रेड के तौर पर लाया गया है और इसमें लिक्विड स्टोरेज नाम से नया सिस्टम लेवल फाइल स्टोरेज दिया गया है। नए MIUI वर्जन में widgets के लिए भी सपोर्ट दिया गया है जो काफी हद तक iOS 15 से मिलते-जुलते दिखते हैं। 

चीन बना रहा खास विमान, जो 60 मिनट में बीजिंग से अमेरिका पहुंचा देगा

शाओमी ने अपने लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान ये घोषणा की कि 2022 की तिमाही में इसे  Xiaomi 11T Pro, Xiaomi 11 Lite NE 5G, Mi 11 Ultra, Mi 11X Pro, Mi 11 Lite, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 और Redmi 10 Prime के लिए भी जारी किया जाएगा। भविष्य में इसका अपडेट दूसरे फोन्स पर भी दिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए रोडमैप नहीं बताया गया है। 

Flipkart की सेल, सस्ते मिल रहे हैं TV मॉडल्स, 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें

MIUI 13 को सबसे पहले पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इस लेटेस्ट MIUI में फ्रेगमेंटेशन रिड्यूस करने के लिए लिक्विड स्टोरेज फाइल स्टोरेज सिस्टम दिया गया है। इस नए कस्टम स्किन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इनमें से एक Smart Balance भी है। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये परफॉर्मेंस और पावर कंजप्शन के बीच बैलेंस खोजने के लिए सॉफ्टवेयर एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है। 

अगली खबर