Mivi ThunderBeats2 और ConquerX ब्लूटूथ नेकबैंक ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी के पॉकेट फ्रेंडली ईयरफोन्स हैं। दोनों ही ईयरफोन्स में यूजर्स को सिंगल चार्ज में 14 घंटे तक की बैटरी मिलेगी। साथ ही ये दोनों वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड भी हैं।
Mivi Thunderbeats2 और Mivi ConquerX की कीमत 899 रुपये रखी गई है। इन्हें Amazon, Flipkart और Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। दोनों ही ईयरफोन्स को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
iPhone SE (2020) को फ्लिपकार्ट से 15,498 रुपये में ऐसे खरीदें
Mivi ThunderBeats2, Mivi ConquerX के स्पेसिफिकेशन्स
Mivi ThunderBeats2 और ConquerX दोनों में ही पंची बेस और क्लियर साउंड ऑफर करने के लिए 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। सिंगल चार्ज में ये नेकबैंड ईयरफोन्स 14 घंटे से ज्यादा देर तक चलेंगे। यहां बैटरी केस में LED डिस्प्ले भी दिया गया है।
Mivi ThunderBeats2 और Mivi ConquerX दोनों में ही Siri और Google Assistant जैसे वॉयस असिस्टेंट्स का सपोर्ट भी दिया गया है। इन नेकबैंड्स में बटन्स भी मौजूद हैं। इनसे कॉल अटेंड करना, म्यूजिक प्ले/पॉज करना, वॉल्यूम एडजस्ट करना, ऑडियो टैक्स चेंज करना और वॉयस असिस्टेंट्स को एक्टिवेट करने जैसे काम किए जा सकते हैं।
18 हजार रुपये के अंदर मिलने वाले ये हैं बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
इन नेकबैंड ईयरफोन्स में ब्लूटूथ V5 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है। ThunderBeats2 और ConquerX दोनों में ही वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 का सपोर्ट दिया गया है।