Moto G Stylus (2022) को कंपनी के लेटेस्ट मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ स्टाइलस पेन को भी बंडल किया गया है। इस फोन में 90Hz डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें प्रीलोडेड Moto Note ऐप है, जिसकी मदद से यूजर्स स्टाइलस पेन के जरिए नोट्स लिख पाएंगे।
Moto G Stylus (2022) के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत $299.99 (लगभग 22,400 रुपये) रखी गई है। इसे मेटालिक रोज और ट्विलाइट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे US में Amazon, बेस्ट बाय और मोटोरोला की ऑफिशियल साइट के जरिए खरीदा जा सकता है। फिलहाल भारत समेत दूसरे बाजारों में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पॉपुलर OPPO Reno सीरीज के नए फोन्स भारत में आज होंगे लॉन्च, जानें संभावित कीमत
Moto G Stylus (2022) के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड My UX पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच फुल-HD+ (1,080x2,460 पिक्सल) Max Vision IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।
Flipkart की सेल, सस्ते मिल रहे हैं TV मॉडल्स, 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदें
Moto G Stylus (2022) की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही इस फोन में दो माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं।