Motorola ने Moto G32 मिड-रेंज स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मौजूद है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से।
Moto G32 को चुनिंदा यूरोपियन बाजारों में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 209.99 (लगभग 17,000 रुपये) रखी गई है। इसे ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे जल्द ही भारतीय बाजार में भी पेश किया जाएगा।
Samsung के दमदार 5G फोन पर मिल रही है 18 हजार की छूट, यहां जानें पूरी डील
Moto G32 के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4GB रैम और Adreno 610 GPU के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। ये फोन एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसमें फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।
हादसों से बचाएगा Google Maps का स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर, ऐसे करें ऑन
Moto G32 की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W टर्बो फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए यहां USB टाइप-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, डुअल माइक्रोफोन्स, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth v5.2 और NFC का सपोर्ट दिया गया है।