Nokia C21 Plus को भारत में बीते दिनों लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट में 13MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि ये फोन एक बार चार्ज करने पर 3 दिन तक चलेगा। कंपनी ने ये भी कहा है कि फोन को दो साल तक क्वाटर्ली सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। इसे दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Nokia C21 Plus को भारत में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 10,299 रुपये और 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,299 रुपये रखी गई है। इसे डार्क सियान और वार्म ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। जल्द ही इसे ई-कॉमर्स साइट्स और रिटेल चैनल्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Google drive में गलती से डिलीट हो गया जरूरी डॉक्यूमेंट? डोंट वरी! आसानी से ऐसे करें रिकवर
Nokia C21 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 गो एडिशन पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन 2 साल तक रेगुलर सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे। इसमें रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। यहां फ्रंट और रियर दोनों ही जगहों पर LED फ्लैश दिया गया है।
Nokia C21 Plus की बैटरी 5,050 mAh की है और कंपनी का दावा है कि इससे इस फोन को तीन दिन तक चलाया जा सकता है। साथ ही इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
iPhone 13 Pro जैसा दिखता है ये फोन, कीमत है करीब 7,100 रुपये
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, Bluetooth v4.2 और Micro-USB पोर्ट दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।