IRCTC: भारतीय रेल में यात्रा करने वाले यात्री अब WhatsApp के जरिए फूड ऑर्डर सकते हैं। IRCTC की फूड डिलीवरी सर्विस Zoop ने WhatsApp chatbot सर्विस ऑफर करने के लिए Jio Haptik के साथ साझेदारी की है। इससे केवल चंद स्टेप्स में ही पैसेंजर अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही खाना ऑर्डर कर पाएंगे। इसके लिए उन्हें PNR नंबर की जरूरत होगी।
ट्रेन में WhatsApp से ऐसे करें खाना ऑर्डर:
खरीदना चाहते हैं 14 हजार से भी कम में नया स्मार्टफोन? Redmi का ये हैंडसेट फीचर्स से है भरपूर
iPhone 14 लॉन्च से पहले 28 लाख रुपये में बिका ये iPhone, जानें क्या है खास बात?
दरअसल, इस नई सर्विस के जरिए IRCTC का उद्देश्य पैसेंजर्स के लिए खाना ऑर्डर करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है। पैसेंजर्स इस सर्विस के जरिए बिना किसी एडिशनल ऐप और सॉफ्टवेयर के खाना ऑर्डर कर पाएंगे।