OnePlus 10 Pro आज भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध होने जा रहा है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को देश 31 मार्च को लॉन्च किया गया था। इसमें 6.7-इंच QHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
OnePlus 10 Pro के बेस 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 66,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये रखी गई है। इसे वोल्कानिक ब्लैक और एमेराल्ड फॉरेस्ट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक इसे आज यानी 5 मार्च को दोपहर 12 बजे से वनप्लस स्टोर और Amazon से खरीद पाएंगे। OnePlus 10 Pro का मुकाबला भारत में Samsung Galaxy S22, iQoo 9 Pro और iPhone 13 जैसे फोन्स से है।
भारत में ये है Samsung का नया 5G स्मार्टफोन, कीमत 17,999 रुपये, जानें फीचर्स
OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। OnePlus 10 Pro में 12GB तक LPDDR5 रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है।
OnePlus 10 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
Snapchat पर अब YouTube वीडियो शेयर करना हुआ और भी आसान, आया अपडेट
इस स्मार्टफोन के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है। इसमें 256GB तक UFS 3.1 इंटरनल मेमोरी दी गई है।