OnePlus 10 Pro को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसे करीब तीन महीने पहले चीन में लॉन्च किया गया था। OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आने वाले 2022 के टॉप स्मार्टफोन्स में से एक होगा। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के लिए पहले से ही टीजर्स जारी कर दिए हैं। टीजर्स से ये साफ है कि नया फोन चीनी वेरिएंट वाले ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 10 Pro की कीमत 66,999 रुपये से शुरू हो सकती है। जोकि, पिछले साल के OnePlus 9 Pro की तुलना में ज्यादा है। हालांकि, Samsung Galaxy S22 और Apple iPhone 13 से कम है। Galaxy S22 की शुरुआती कीमत 72,999 रुपये और iPhone 13 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है।
बड़ी बैटरी और 13MP कैमरे के साथ Redmi का नया फोन लॉन्च, कीमत करीब 7,700 रुपये
OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि, भारत में OnePlus 10 Pro को चीनी वेरिएंट वाले ही स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐसे में हम यहां आपको चीनी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स बताने जा रहे हैं। ये ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच QHD+ (1,440x3,216 पिक्सल) कर्व्ड LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।
OnePlus 10 Pro में 12GB तक रैम के साथ फ्लैगशिप Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा मौजूद है।
एंटी-बैक्टीरियल टेक्नोलॉजी के साथ Realme का नया वॉशिंग मशीन लॉन्च, कीमत 10,990 रुपये
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।