OnePlus 10R 5G को भारत में 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसकी घोषणा कंपनी ने कर दी है। इस हैंडसेट को OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के साथ लॉन्च किया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि OnePlus 10R 5G, 150W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी। एक रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि OnePlus 10R को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस ने जानकारी दी है कि OnePlus 10R 5G में 150W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। दावे के मुताबिक इससे फोन की बैटरी 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। चीनी कंपनी ने ये भी कहा है कि OnePlus 10R का बेस वेरिएंट 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी ने OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की बात कही है।
Jio Recharge Plans List 2022: ये हैं 2GB डेली डेटा वाले Jio के बेस्ट प्लान्स
वहीं, एक रिपोर्ट से ये भी सामने आया है कि OnePlus 10R को आर्कटिक ग्लो, ग्रीन और सिएरा ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। हाल ही में वनप्लस इंडिया के सीईओ ने ये भी कंफर्म किया है कि OnePlus 10R में Dimensity 8000 series प्रोसेसर मिलेगा।
लीक्स के हवाले से ये जानकारी मिली है कि OnePlus 10R में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ E4 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसमें MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।
इसी तरह OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है।