नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने शुक्रवार को कहा कि वनप्लस 8 प्रो 5जी की सेल 15 जून से शुरू होगी। स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च किया गया था और शुरुआत में इसे 29 मई को भारत में सेल होना था। कंपनी ने एक बयान में कहा, 'जबकि हमारा लक्ष्य वनप्लस 8 सीरीज 5जी के लिए निरंतर आपूर्ति प्रदान करना है। इस प्रोडक्ट का स्टॉक कम होने के कारण हम सीमित बिक्री में मार्केट में ला रहे हैं।'
भारत में वनप्लस 8 प्रो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 59,999 रुपये है। फोन ने कुछ ऑफर्स भी निकाले हैं, जैसे एसबीआई कार्ड पर सीधे 2,000 रुपए का डिस्काउंट है, अमेजन पेक कैशबैक पर 1,000 रुपए, जियो के 6,000 रुपए तक के लाभ हैं, नो-कोस्ट ईएमआई और वनप्लस 8 प्रो पर मेंबरशिप के साथ छह फ्री बोनस ऑडियोबुक्स भी दी जा रही हैं।
वनप्लस 8 प्रो में 6.78-इंच क्यूएचडी प्लस फ्लूड डिस्प्ले 120 एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 55 5जी मोडेम-आरएफ सिस्टम के साथ स्नैपड्रैगन 865 चिप सपोर्ट के साथ आता है। यह डिवाइस 30 प्रतिशत तक तेज मेमोरी स्पीड और 20 प्रतिशत तक की पावर एफिशिएंसी और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज और 12जीबी रैम से लैस है।
इस फोन में दम है और यूजर्स के लिए ये काफी फ्रेंडली है। इस फोन को खरीदने के बारे में सोचा जा सकता है।