मस्त डील! OnePlus के सबसे सस्ते 5G फोन पर मिल रही है इतनी छूट

OnePlus के सबसे सस्ते 5G फोन यानी Nord CE 2 Lite 5G पर अमेजन सेल में भारी छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरी डील।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G
Photo Credit- OnePlus  
मुख्य बातें
  • OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है
  • इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है
  • ये ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को इस साल भारत में अप्रैल में लॉन्च किया गया था। ये कंपनी भारत में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। लॉन्च के वक्त इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी गई थी। हालांकि, अभी इस पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक डिस्काउंट का फायदा अमेजन इंडिया की वेबसाइट से ले सकते हैं। ये फोन ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है। 

Amazon पर ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल चल रही है। इसी में OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर छूट दी जा रही है। ये स्मार्टफोन 6GB + 128GB और 8GB + 1286GB वेरिएंट में आता है। इन वेरिएंट्स को क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी बेस वेरिएंट की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 18,999 रुपये में हो रही है। 

आप भी लगेंगे स्टाइलिश! खरीद लें इनमें से कोई भी स्मार्टवॉच, कीमत है 5 हजार से कम

इतना ही नहीं ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट भी पा सकते हैं। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 17,999 रुपये हो जाएगी। फिलहाल 8GB रैम वेरिएंट को अमेजन पर लिस्ट नहीं किया गया है। ये फोन ब्लैक और ब्लू वाले दो वेरिएंट में आता है। 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला OnePlus Nord CE 2 Lite 5G एंड्रॉयड 12 बेस्ड OxygenOS 12.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.59-इंच फुल-HD+ (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। 

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 8GB तक  LPDDR4X रैम के साथ ऑक्टा-कोर Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। साथ ही इसमें 2MP के दौ और कैमरे भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। 

WiFi Speed: रॉकेट की तरह चलने लगेगा इंटरनेट! केवल इन 5 Tips को ध्यान से पढ़ लें

कनेक्टिविटी के लिहाज से OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, 3.5mm ऑडियो जैक, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। 
 

अगली खबर