16 हजार से कम में आया Oppo का धमाकेदार फोन, 50MP कैमरा, बड़ी बैटरी और बहुत कुछ

Oppo ने भारत में अपने एक नए 4G फोन को लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 16 हजार रुपये से कम रखी गई है। इसमें बड़ी बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Oppo A77 4G
Photo Credit- Oppo 
मुख्य बातें
  • ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है
  • फोन में 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है
  • फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है

Oppo A77 4G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। Oppo के इस A सीरीज स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है। ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। 

कीमत

Oppo A77 4G की कीमत 15,499 रुपये रखी गई है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है। इसे स्काई ब्लू और सनसेट ऑरेंज वाले दो कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। 

अब सस्ते Android स्मार्टफोन्स में भी चलेगा Microsoft Outlook ऐप, आया नया Lite वर्जन

Oppo A77 4G के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। साथ ही यहां LED फ्लैश के साथ 2MP सेंसर भी मौजूद है। फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है। 

Nokia का 'छोटू' 4G फोन हुआ भारत में लॉन्च, कैमरा-बैटरी सब है चकाचक! कीमत- 3,999 रुपये

Oppo का ये नया फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इस फोन में अल्ट्रा-लीनियर स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। 

अगली खबर