नई दिल्ली: ओप्पो ने ए9 स्मार्टफोन का वैनिला मिंट कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर में पहले ही लॉन्च हो चुका है। ओप्पो ने इस स्मार्टफोन को बीते सितंबर में लॉन्च किया था। ओप्पो ए9 2020 स्मार्टफोन ग्रीनिश ब्लू कलर और 3डी ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ आता है। हार्डवेयर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है।
ओप्पो ए9 2020 वैनिला मिंट कलर ऑप्शन 15,990 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। ये स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत है। वहीं फोन का 8 जीबी रैम वेरिएंट 18,490 रुपये की कीमत में आता है। दोनों ही विकल्प पर विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। ये स्मार्टफोन 16,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत में 1000 रुपये की हाल में कटौती की गई है।
नए रंग के अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में पुराने के मुकाबले कुछ भी नया नहीं है। डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.1 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 पर अपग्रेड किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 8 जीबी तक रैम विकल्प के साथ आता है।
ओप्पो ए9 2020 स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। ये स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसेर और 8 मेगापिक्सल के सेंकेडरी सेंसर के साथ आता है। इसके अतिरिक्त फोन में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी, टाइप सी चार्जिंग, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।