नई दिल्ली: ओप्पो ने भारत में नया स्मार्टफोन ओप्पो ए9 लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को आप 20 जुलाई से खरीद सकेंगे। मुख्य फीचर की बात करें तो ओप्पो ए9 स्मार्टफोन ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। ये स्मार्टफोन ओप्पो कलर ओएस 6 पर काम करता है, जिसमें अल्ट्रा नाइट मोड और डैजल कलर मोड जैसे फीचर के साथ आता है।
ओप्पो ए9 की भारत में कीमत
ओप्पो ए9 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 15,490 रुपए है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। इस फोन को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन स्टोर पर ये स्मार्टफोन 20 जुलाई से उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला सैमसंग गैलेक्सी एम30, ऑनर 10 लाइट, रियलमी 3 प्रो और रेडमी नोट 7 प्रो से होगा।
हालांकि रियलमी 3 प्रो और रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन इससे मुकाबले ज्यादा बेहतर फीचर के साथ आते हैं। ओप्पो ए9 स्मार्टफोन इस साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुआ था। वहां इस फोन की शुरुआती कीमत 1,799 युआन (लगभग 18,000 रुपए) है।
ओप्पो ए9 के फीचर
ओप्पो ए9 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जो वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। इस फोन में ऑक्टाकोर हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 जीबी रैम के साथ आता है।
कैमरा की बात करें तो ये स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फ्रंट में कंपनी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी आदि फीचर मिलते हैं। फोन में 4020 एमएएच की बैटरी दी गई है।