Oppo K10 5G को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन की कीमत भारत में 18 हजार रुपये से कम रखी गई है।
Oppo K10 5G की कीमत भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 17,499 रुपये रखी गई है। इसे मिडनाइट ब्लैक और ओशियन ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। ग्राहक आज इस नए फोन को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे। साथ ही इसकी बिक्री लीडिंग रिटेल आउटलेट्स और ओप्पो ऑनलाइन स्टोर के जरिए भी की जाएगी। ग्राहकों को फ्लिपकार्ट पर कुछ बैंक कार्ड्स के साथ 1,500 रुपये का डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा।
याद नहीं आ रहा WiFi का पासवर्ड? Windows 11 PC में ऐसे खोजें
Oppo K10 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Oppo K10 5G में 720x1612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 600 nits पीक ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस मिड-रेंज स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मौजूद है।
Oppo K10 5G की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS12 पर चलता है। ये फोन IPX4 सर्टिफाइड है। इसमें अल्ट्रा-लीनियर स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।
Samsung ने भारत में लॉन्च किया 43-इंच का 4K TV, फीचर्स हैं भरपूर, कीमत 36 हजार से कम
फोटोग्राफी के लिएOppo K10 के रियर में 48MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी के लिए Oppo K10 5G के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है।