Oppo Pad Air को लॉन्च किया है। ये कंपनी का लेटेस्ट टैबलेट है। इस नए टैबलेट में 10.36-इंच टैबलेट दिया गया है। ओरिजनल Oppo Pad के बाद ये सीरीज का दूसरा टैबलेट है। इस स्लिम डिजाइन में उतारा गया है। इसकी बैटरी 7,100mAh की है।
Oppo Pad Air की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए CNY 1,299 (लगभग 15,100 रुपये), 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,499 (लगभग 17,500 रुपये) और 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, ग्राहक CNY 648 (लगभग 7,500) रुपये देकर stylus पेन और कीबोर्ड भी खरीद सकते हैं।
विदेशों में भी बिंदास करें डेटा का इस्तेमाल, पेश हुए Vi के नए इंटरनेशनल प्लान्स
Oppo Pad Air के स्पेसिफिकेशन्स
ये टैबलेट एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और 2,000x1,200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 10.36-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम और Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है।
Oppo Pad Air के रियर में 8MP का कैमरा मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
पॉपुलर Oppo Reno सीरीज के तीन नए स्मार्टफोन्स हुए लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth v5.1 और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है। इसकी बैटरी 7,100mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। Dolby Atmos सपोर्ट के साथ यहां क्वॉड स्पीकर्स भी दिए गए हैं।