Oppo Reno 4 Pro 31 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। कंपनी इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर ऑफर कर रही हैं। ओप्पो रेनो 4 सीरीज के भारतीय वेरिएंट को लेकर ऐसी अफवाह सामने आई है कि इसमें क्वाड सेटअप है, जिसमें तीन कैमरे होंगे। वहीं ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत में लॉन्च होने वाली ओप्पो रेनो 4 को स्नैपड्रैगन 765G के बजाय क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी द्वारा संचालित किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6.55-इंच AMOLED स्क्रीन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 65W फास्ट चार्जिंग आउट-ऑफ-बॉक्स के साथ आ सकती है। बता दें कि Oppo Reno 4 Pro भारत में 31 जुलाई को लॉन्च होगा और यह अमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध होगी।
Oppo Reno 4 Pro के स्पेसिफिकेशन
इस प्रीमियम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo Reno4 Pro में 6.55 इंच का फुल HD + (2400 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन AMOLED स्क्रीन है, जो टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर पंच-होल कटआउट के साथ है जो इसे 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो देता है। डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेस दर को सपोर्ट करता है और HDR10 + प्लेबैक के लिए सेर्टिफाइड है। डेली वीयर और आंखों की सुरक्षा के लिए स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 6 लगाए गए हैं। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G द्वारा ऑक्टा-कोर CPU और Adreno 620 GPU के साथ संचालित है। इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है।
ओप्पो रेनो 4 प्रो में तीन कैमरे हैं, जिसमें f/1.7 अपर्चर वाला एक प्राइमरी 48MP, 2x ऑप्टिकल जूम वाला 13MP टेलीफोटो लेंस और 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है। ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के लिए रियर कैमरे 30fps पर 4K शूटिंग में सक्षम हैं। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट एक 32MP का सेल्फी कैमरा है। इस सीरीज की खास बात है कि इसमें दी गई 65 वॉट SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्जिंग टेक्नॉलजी। साथ ही, SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्जिंग टेक्नॉलजी की मदद के ओप्पो रेनो 4 प्रो में दी गई 4000mAh की बैटरी केवल 36 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।