Oppo Reno 8 series के नए फोन्स को भारत में 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी घोषणा मंगलवार को की। इस सीरीज के तहत Reno 8 Pro और Reno 8 स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि Oppo Reno 8 Pro में MariSilicon X Imaging NPU मौजूद होगा। इस सीरीज को मई में चीन में लॉन्च किया गया था।
Oppo Reno 8 series को भारत में 18 जुलाई को शाम 6 बजे लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी कंपनी ने ट्विट के जरिए दी है। लॉन्च से पहले ओप्पो की वेबसाइट पर एक वेबपेज भी बनाया गया है। साथ ही इन अपकमिंग फोन्स के लिए फ्लिपकार्ट पर भी एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है। यानी साफ है कि इनकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए ही की जाएगी।
Asus के दो धमाकेदार गेमिंग स्मार्टफोन्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स
कीमत की बात करें तो Oppo Reno 8 Pro की कीमत 45 से 46 हजार रुपये के बीच और Oppo Reno 8 की कीमत 30 से 33 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ही फोन्स के 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट में आने की उम्मीद है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo Reno 8 Pro को चीन में 6.62-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) E4 AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया था।
अगर घर को सस्ते में बनाना चाहते हैं Smart, तो खरीद लें ये 5 प्रोडक्ट्स
इसी तरह Oppo Reno 8 को चीन में 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 4,500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा गया था। उम्मीद है कि फोन्स के इंडियन वेरिएंट में भी यही स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल सकते हैं।