नई दिल्ली: भारत स्मार्टफोन का बड़ा बाजार है और यहां देश विदेश की तमाम कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स लेकर आ रही हैं। भारत में चीनी स्मार्टफोन विनिर्माता कंपनियों को दबदबा है। यदि भारत में दिग्गज कंपनियों की बात करें तो शाओमी सबसे ऊपर है, वहीं इससे थोड़े मार्जिन से पीछे सैमसंग दूसरे नंबर पर है। सैमसंग ने लंबे वक्त तक भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर राज किया है।
हालांकि अन्य देशों में स्थिति इससे अलग है। विभिन्न देशों में अलग अलग कंपनियां स्मार्टफोन बाजार में राज करती है। दुनिया सबसे ज्यादा एप्पल के आईफोन की डिमांड है, तो दूसरे स्थान पर चीन की दिग्गज कंपनी हुवावे है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनी शाओमी का राज चल रह रहा है, आइए जानते हैं पाकिस्तान, चीन, अमेरिका समेत अन्य देशों में किस कंपनी के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिकते हैं।