Poco M4 Pro को भारत में 28 फरवरी को लॉन्च किया गया। साथ ही ग्लोबली मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के दौरान भी पेश किया गया। इस नए पोको स्मार्टफोन में 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने ये भी कहा है कि नया फोन पोको का सबसे हल्का फोन है। इसका वजन 179.5 ग्राम है।
Poco M4 Pro के बेस 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से 7 मार्च से खरीद पाएंगे। सेल के दौरान HDFC बैंक कार्डहोल्डर्स को 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। ग्राहक नए फोन को कूल ब्लू, पोको येलो और पावर ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।
Ukraine-Russia War: गूगल ने यूक्रेन में मैप्स का 'लाइव ट्रैफिक डेटा' किया बंद
Poco M4 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी 1.0 का भी सपोर्ट दिया गया है। यहां 11GB तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मौजूद है।
भारत में लॉन्च हुआ Google Play Pass, जानें कितने में मिलेगा सब्सक्रिप्शन
Poco M4 Pro के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 256GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है।
Poco M4 Pro की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिहाज से यहां 4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n, Bluetooth v5 और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है।