पावरफुल प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ ये नया स्मार्टफोन हुआ पेश, जानें कीमत

Poco X4 GT को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसकी लॉन्चिंग Poco F4 5G के साथ की गई है। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले दिया गया है।

Poco X4 GT
Photo Credit- Poco  
मुख्य बातें
  • Poco X4 GT की शुरुआती कीमत EUR 379 (लगभग 31,200 रुपये) रखी गई है
  • डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है
  • सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है

Poco X4 GT को ग्लोबली लॉन्च किया गया है। इसकी लॉन्चिंग Poco F4 5G के साथ की गई है। ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है। फोन की बैटरी 5,080mAh की है। 

Poco X4 GT की शुरुआती कीमत EUR 379 (लगभग 31,200 रुपये) रखी गई है। हालांकि, अर्ली बर्ड ऑफर के तहत ग्राहक इसे EUR 299 (लगभग 24,600 रुपये) की शुरुआती कीमत पर खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री यूरोप में 27 जून से शुरू की जाएगी। फोन ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

अगर 30 हजार है बजट तो आ गया है Poco का ये नया स्मार्टफोन, फीचर्स हैं दमदार

Poco X4 GT के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 144Hz और 270Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,460 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR5 रैम के साथ MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर मौजूद है। 

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB UFS 3.1 तक है। 

धड़ल्ले से यूज करें Tinder डेटिंग ऐप, रिश्तेदारों को भनक भी नहीं लगने देगा ये तरीका

Poco X4 GT में Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। यहां साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसकी बैटरी 5,080mAh की है और यहां 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। 

अगली खबर