शानदार डिस्प्ले वाला ये है Poco का भारत में नया फोन, कीमत 20 हजार से कम

Poco X4 Pro 5G को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। ये Poco X series का लेटेस्ट मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Poco X4 Pro 5G
Photo Credit- Poco India 
मुख्य बातें
  • Poco X4 Pro 5G की कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये रखी गई है
  • फोटो और वीडियोज के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है
  • फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है

Poco X4 Pro 5G को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। ये Poco X series का लेटेस्ट मॉडल है। इस स्मार्टफोन में 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में ये फोन Realme 9 Pro 5G, Moto G71 5G और Vivo T1 5G से मुकाबला करेगा। 

Poco X4 Pro 5G की कीमत 6GB + 64GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये, 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये रखी गई है। इसे लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको येलो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 5 अप्रैल से होगी। 

Apple के CEO ने भारतीय छात्रों द्वारा खींची गई तस्वीरों को किया Twitter पर शेयर

लॉन्च ऑफर के तौर पर HDFC Bank कार्ड या क्रेडिट EMI पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही मौजूदा Poco X2, Poco X3 और Poco X3 Pro ग्राहकों को नए  Poco X4 Pro 5G के लिए पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 3,000 रुपये तक एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा। 

Poco X4 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट भी मौजूद है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4x रैम के साथ Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है। 

बड़ी बैटरी के साथ Infinix का नया फोन लॉन्च, कीमत करीब 10,700 रुपये

फोटो और वीडियोज के लिए फोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB तक है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें  5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, Infrared (IR) blaster, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है और इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। 

अगली खबर