40 घंटे की बैटरी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुए ये नए ईयरबड्स, कीमत 999 रुपये

Ptron Bassbuds Wave ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस में यूजर्स को 40 घंटे की बैटरी मिलेगी। इन वायरलेस ईयरबड्स में DSP एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी दी गई है।

Ptron Bassbuds Wave
Photo Credit- Ptron  
मुख्य बातें
  • Ptron Bassbuds Wave की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है
  • ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon से खरीद सकते हैं
  • इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है

Ptron Bassbuds Wave ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस में यूजर्स को 40 घंटे की बैटरी मिलेगी। इन वायरलेस ईयरबड्स में DSP एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें मोनो और डुअल बड सपोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस में USB टाइप-सी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। 

Ptron Bassbuds Wave की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon से खरीद सकते हैं। इसकी बिक्री शुरू कर दी गई है। सेल के पहले दिन यानी 25 मई को पहले 100 ग्राहकों को ये डिवाइस 999 रुपये में मिलेगी। इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। 

WhatsApp से अब शेयर हो सकती हैं 2GB तक की Files, जानें पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स की साइज लिमिट

Ptron Bassbuds Wave के स्पेसिफिकेशन्स 

इन ईयरबड्स में 13mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। ये बड्स 1.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाते हैं। जीरो-ऑडियो लैग मूवी व्यूइंग एक्सपीरिएंस देने के लिए इस डिवाइस में 50ms लो लेटेंसी मूवी मोड भी दिया गया है। इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है।

इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसका ट्रांसमिशन रेंज 10 मीटर तक है। Ptron Bassbuds Wave में नॉइज कैंसिलेशन के लिए DSP ENC टेक्नोलॉजी दी गई है। 

Vivo X80 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू, प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए बनाए गए हैं फोन्स

Bassbuds Wave ईयरबड्स की बैटरी 40mAh की है और इसमें टोटल 40 घंटे तक का प्लेटाइम यूजर्स को मिलेगा। इसके चार्जिंग केस में 300mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है। वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IPX4 रेटेड है। 

अगली खबर