रियलमी ने घटाई रियलमी 5 प्रो की कीमत, इतने रुपये में मिलेगा स्मार्टफोन

Realme 5 Pro Price: रियलमी ने अपने 5 प्रो स्मार्टफोन की कीमत घटा दी है। इस स्मार्टफोन चार रियर कैमरा, दमदार बैटरी और 8 जीबी तक का रैम सपोर्ट मिलता है। जानिए इसकी नई कीमत।

Realme 5 pro price cut
Realme 5 Pro Price Cut: रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती 

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने बजट स्मार्टफोन रियलमी 5 प्रो की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमत 1000 रुपये कम कर दी है। स्मार्टफोन की नई कीमतें फ्लिपकार्ट और रियलमी पर नजर आ रही हैं। रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था और ये स्मार्टफोन की कीमत में पहली कटौती है। स्मार्टफोन का मुख्य फीचर, 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम दिया गया है। 

Realme 5 Pro price in India

रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती हो गई है। कटौती के बाद फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये हो गई है। वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये हो गई है। तीनों ही वेरिएंट की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती हुई है। 

Realme 5 Pro specifications

डुअल सिम सपोर्ट वाले रियलमी 5 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो गोरिला ग्लास 3 प्लस प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 जीबी तक रैम सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मौजूद है। 

डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। रियलमी 5 प्रो 4,035 एमएएच की बैटरी और वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है।

अगली खबर