Realme 5i Price: रियलमी ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, 9 हजार से कम में मिलेगा चार रियर कैमरा वाला फोन

Realme 5i Price In India: रियलमी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Realme 5i लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन 9 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है और इसमें कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं।

Realme 5i
Realme 5i: रियलमी 5 आई स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च 

नई दिल्ली: रियलमी 5 आई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वियतनाम में पिछले हफ्ते लॉन्च किया है, जिसके कारण स्मार्टफोन का डिजाइन और फीचर पहले ही सामने आ चुका है। इस स्मार्टफोन का मुख्य फीचर क्वॉड रियर कैमरा यानी चार रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच की बैटरी है। ये स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फिंगरप्रिंट सेंसर पीछे की ओर दिया गया है। कंपनी इस फोन को शाओमी के रेडमी नोट 8 के मुकाबले लेकर आई है। 

Realme 5i price in India 

रियमली 5 आई 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये कीमत स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। कंपनी ने इस फोन को एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में लॉन्च किया है और इसकी बिक्री आने वाले बुधवार यानी 15 जनवरी से होगी। ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के जरिए 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध होगा। 

Realme 5i specifications

डुअल सिम सपोर्ट वाला रियलमी 5 आई स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलर ओएस 6.1 पर काम करता है। ये स्मार्टफोन 6.52 इंच के एचडी प्लस इन सेल डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 4 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। 

फोन में चार रियर कैमरा का सेटअप मिलता है, जिसमें मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। इसके अतिरिक्त फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हैं। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। 64 जीबी स्टोरेज वाले इस डिवाइस के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 10 वॉट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

अगली खबर