Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G को भारत में बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। दोनों में ही लाइट शिफ्ट डिजाइन दिया गया है। यानी इनका बैक पैनल कलर बदलता है। हालांकि, ये फीचर यूजर्स को केवल सनराइज ब्लू कलर ऑप्शन में ही मिलेगा। Realme 9 Pro 5G Series में स्ट्रीट फोटोग्राफी मोड 2.0 भी दिया गया है। 9 Pro+ खासतौर पर फोटोग्राफी के लिए खास है।
Realme 9 Pro 5G की शुरुआती कीमत बेस 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये रखी गई है। ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है। वहीं, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये तय की गई है। इसी तरह Realme 9 Pro+ 5G की बात करें तो इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये रखी गई है।
जानिए क्या है Garena Free Fire? सिंगापुर बेस्ड होने पर भी हुआ बैन, क्या है वजह?
Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro+ 5G को ऑरोरा ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और सनराइज़ ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Realme 9 Pro 5G की बिक्री 23 फरवरी और Realme 9 Pro+ 5G की बिक्री 21 फरवरी से की जाएगी। ग्राहक इन नए फोन्स को फ्लिपकार्ट, रियलमी की साइट और मेनलाइन चैनल्स से खरीद पाएंगे।
Realme 9 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
इस नए स्मार्टफोन की कीमत है 5,999 रुपये, बड़ी बैटरी, 5.45-इंच डिस्प्ले जैसे हैं फीचर्स
Realme 9 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 50MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, हार्ट रेट सेंसर, Dolby Atmos और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, 4,500mAh की बैटरी और 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।