Realme 9i को भारत में आज यानी 18 जनवरी मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा। इसे पिछले हफ्ते वियतनाम में लॉन्च किया गया था। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme 8i का अपग्रेड होगा। ग्राहकों को रियलमी के इस नए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।
Realme 9i को भारत में आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्चिंग एक वर्चुअल इवेंट के जरिए की जाएगी। इस वर्चुअल इवेंट को फैन्स फेसबुक और YouTube के जरिए देख पाएंगे।
रिपब्लिक डे सेल: Amazfit की स्मार्टवॉच मॉडल्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानें डील्स
Realme 9i की भारतीय कीमत का खुलासा कंपनी इवेंट के दौरान करेगी। हालांकि, ये टिप्स्टर ने दावा किया है कि फोन की कीमत देश में 13,999 रुपये से 14,499 रुपये के बीच रखी जा सकती है। वियतना में फोन के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट को VND 6,290,000 (लगभग 20,600 रुपये) में लॉन्च किया था।
Realme 9i के स्पेसिफिकेशन्स
हालिया टीजर्स से ऐसा लगता है कि Realme 9i वियतनाम वाले वेरिएंट जैसा ही होगा। ऐसे में ये उम्मीद है कि वियतनाम वेरिएंट वाले स्पेसिफिकेशन्स इंडियन वेरिएंट में भी नजर आएंगे।
WhatsApp में जल्द दस्तक दे सकता है ये बड़े काम का फीचर, चल रही है टेस्टिंग
वियतनाम वाले वेरिएंट की बात करें तो वहां Realme 9i में एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले, 6GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई थी।