Realme GT 2 Pro और Realme 9 4G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा Realme ने अपने Realme Book Prime, Realme Buds Air 2 TWS ईयरबड्स और Realme Smart TV Stick को भी भारत में लॉन्च किया है।
Realme GT 2 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, ये शुरुआत में 44,999 रुपये और 52,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसे पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी पहली सेल 14 अप्रैल को होगी। ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। ग्राहकों को HDFC बैंक और SBI बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।
Airtel vs Vi vs Jio: 1 महीने की वैलिडिटी वाले नए प्लान्स की लिस्ट यहां देखें
वहीं, Realme 9 4G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये रखी गई है। शुरुआत में ये 15,999 रुपये और 16,999 रुपये में उपलब्ध होंगे। इसे ब्लैक, वाइट और गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 12 अप्रैल से शुरू होगी। इसी तरह Realme Book Prime की कीमत 64,999 रुपये, Realme Buds Air 3 की कीमत 3,999 रुपये और Realme Smart TV Stick की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है।
Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच 2K (1,440x3,216 पिक्सल) LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले, 12GB तक रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Instagram में ब्लू टिक पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानें तरीका
Realme 9 4G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले, 8GB तक रैम के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।