Realme new smartphones : रियलमी ने भारत में उतारे 3 स्मार्टफोन, जानें इन फोन्स की कीमत और खूबियां

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी (Realme) ने नारजो (Narzo) सीरीज के तहत भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए।

Realme launched 3 smartphones in India, know prices and features of Narzo phones
रियलमी के नए स्मार्टफोन्स 
मुख्य बातें
  • रियलमी ने Narzo 20, Narzo 20A और Narzo 20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए
  • इनमें लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट चार्जिग और बड़ी बैटरी लगी हैं
  • कीमत 8499 रुपए से शु्रू है

नई दिल्ली : युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने सोमवार को अपने नारजो सीरीज के तहत भारत में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए। इन स्मार्टफोन्स की विशेषता यह है कि इनमें लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट चार्जिग और बड़ी बैटरी लगी हैं। इस सीरीज में नारजो 20 प्रो भी है, जिसमें पावरफुल 65वॉट चार्जिग टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है जबकि नारजो 20 (Narzo 20 Pro) में गेमिंग हार्डवेयर लगा है। इसी तरह इस सीरीज के तहत सस्ता नारजो 20ए भी लॉन्च किया गया है।

6.5 इंच स्क्रीन वाले नारजो 20 प्रो (Narzo 20 Pro) में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है और इसमें 48एमपी एआई क्वॉड कैमरा सेटअप, 90हट्ज स्मूथ डिस्प्ले और 4500एमएएच की बैटरी लगी है। यह फोन 6जीबी-64जीबी और 8जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 14,999 तथा 16,999 रुपये हैं। यह फोन 25 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।  

इसी तरह, नारजो 20 (Narzo 20) में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगा है और इसमें 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। यह फोन 4जीबी-64जीबी और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 10,999 तथा 11,999 रुपये हैं। यह फोन 28 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

इस सीरीज का सबसे सस्ता नारजो 20ए (Narzo 20A) में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगा है और साथ ही इसमें 5000एमएएच की बैटरी है। साथ ही इसमें 12एमपी का ट्रिपल एआई कैमरा है। यह फोन 3जीबी-32जीबी और 4जीबी-64जीबी वेरिएंट्स में है और इनकी कीमत क्रमश: 8499 तथा 9499रुपये हैं। यह फोन 30 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। तीनों डिवाइस रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
 

अगली खबर