Realme smartphones : रियलमी ने 3 स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किए नए कलर वेरिएंट, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme smartphones new colors : रियलमी ने भारत में अपने तीन लोकप्रिय स्मार्टफोन के लिए तीन नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं। जानिए इसकी कीमत और खूबियां।

Realme launches new color variants for 3 smartphones, know price and features
रियलमी ने 3 स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किए नए कलर वेरिएंट (फोटो सौजन्य-buy.realme.com) 
मुख्य बातें
  • रियलमी ने तीन लोकप्रिय स्मार्टफोन के लिए तीन नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
  • रियलमी 5 प्रो के लिए क्रोमा व्हाइट कलर
  • रियलमी सी3 के लिए वोल्केनो ग्रे और 6 प्रो के लिए लाइटेनिंग रेड कलर

Realme smartphones : रियलमी ने शुक्रवार को भारत में अपने तीन लोकप्रिय स्मार्टफोन के लिए तीन नए कलर वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इनमें रियलमी 5 प्रो के लिए क्रोमा व्हाइट कलर, सी3 के लिए वोल्केनो ग्रे और 6 प्रो के लिए लाइटेनिंग रेड कलर शामिल हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा, नए कलर वेरिएंट में ये स्मार्टफोन रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

4जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए रियलमी 5 प्रो की कीमत 13,999 से शुरू हो रही है। 6जीबी रैम/64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रखी गई है जबकि 8जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीमत 16,999 है। स्मार्टफोन में सुरक्षा के लिए कॉनिर्ंग गोरिल्ला ग्लास 3प्लस के साथ 6.3 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712एसओसी द्वारा संचालित है और एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर रन करता है।

3जीबी प्लस 32 जीबी स्टोरेज क्षमता के साथ रियलमी सी3 की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। 4जीबी प्लस 64जीबी वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन 6.52 इंच एचडी प्लस मिनी ड्रॉप डिस्प्ले और 89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ आता है। इसमें मीडियाटेक गेमिंग टेक्नोलॉजी के साथ मीडियाटेक हेलियो जी70 प्रोसेसर भी है और साथ ही 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी भी मौजूद है।

रियलमी 6 प्रो की कीमत 6 प्लस 64 और 6 प्लस 128 और 8 प्लस 128 के लिए क्रमश: 17,999, 18,999 और 19,999 रुपये रखी गई है।

यह स्मार्टफोन 6.6-इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90हट्र्ज रिफ्रेश रेट और टॉप पर गोरिल्ला ग्लास 5 है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर से संचालित है और एंड्रॉयड 10 ओएस पर चलता है और इसमें ओएस के साथ रियलमी यूआई कस्टमाइजेशन भी है।

अगली खबर