Realme Narzo 50A Prime को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया। ये स्मार्टफोन कंपनी के Narzo लाइनअप का लेटेस्ट एडिशन है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है। ये एक पॉकेट फ्रेंडली फोन है।
Realme Narzo 50A Prime के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये और 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 28 अप्रैल से Amazon और कंपनी के ऑनलाइन रिटेल स्टोर्स से की जाएगी।
Vivo V23 5G Long Term Review: सेल्फी किंग
Realme Narzo 50A Prime के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI R Edition पर चलता है और इसमें 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.6-इंच फुल-HD+ (2,408x1,080 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4GB LPDDR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 प्रोसेसर मौजूद है।
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, एक मोनोक्रोम कैमरा और एक मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
COVID-19: बूस्टर शॉट के लिए CoWin के जरिए ऐसे स्लॉट करें बुक, जानें तरीका
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है। इस फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W का चार्जिंग का सपोर्ट मौजूद है।